क्षेत्र में पहली बार विद्रोही कवि काज़ी नज़रूल इस्लाम पर आधारित गीत-संगीत व परिचर्चा का कार्यक्रम कल (12 अक्टूबर को )

0
1770

चण्डीगढ़

11 अक्टूबर 2019

दिव्या आज़ाद

“खुद को सलाम ठोकता मैं” लिखने वाले विद्रोही कवि काज़ी नज़रूल इस्लाम पर आधारित गीत-संगीत व परिचर्चा का कार्यक्रम कल ( 12 अक्टूबर को ) से. 18- सी स्थित आर्य समाज मंदिर में होगा। ये कार्यक्रम स्वर सप्तक सोसाइटी द्वारा आधारशिला लिटरेरी सोसाइटी के सहयोग से कराया जा रहा है। कार्यक्रम की आयोजनकर्ता व काज़ी नज़रूल इस्लाम के कार्यों की शोधकर्ता डॉ. संगीता चौधरी ने बताया कि पदम् भूषण से सम्मानित काज़ी नज़रूल इस्लाम बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे ना केवल कवि थे, बल्कि संगीतज्ञ, साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उन्होंने बांग्ला साहित्य को नयी पहचान दिलाई। उन पर आधारित ये कार्यक्रम इस पूरे क्षेत्र में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा। समय सांय 5 बजे का रहेगा।

LEAVE A REPLY