गांव दड़वा वासियों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया

0
1542

चण्डीगढ़

20 जून 2020

दिव्या आज़ाद

चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकाें पर भारतीय सीमा में घुसकर छलपूर्वक हमला करने का विरोध देशभर में हो रहा है। वहीं गांव दड़वा वासियों ने भी  रेलवे स्टेशन चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान गांव वासियों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभी ने चीनी सामान का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। साथ ही जनता से चीन के सामानों का बहिष्कार करने और स्वदेशी अपनाने की अपील की। विरोध प्रदर्शन में मौजूद पूर्व सरपंच कुलवंत सिंह , पूर्वांचल विकास महासंघ अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी, पूर्व जिला परिषद धर्मिंदर सिंह, पूर्व पंच अजय पांडे, नंद कुमार यादव , किशोरी, करण यादव, समाजसेवी सुनील सिंह, विनय, महंत दुबे, अजय दुबे, विनोद ठाकुर, मृतुन्जय पांडे, पिंटू, रामकुमार लला, विशाल, मुलायम यादव, शंटू कश्यप, संदीप कुमार, दिवाकर, विशाल, एनपी यादव, पिंकू व बलराम अन्य गांववासियों जोरदार विरोध जताया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.