मीडियाकर्मियों पर हमला करने वालों की अभी तक पहचान भी न कर पाने पर चंडीगढ़ पुलिस की निंदा की विनोद अग्रवाल ने

0
1402

चण्डीगढ़

4 दिसंबर 2020

दिव्या आज़ाद

युवा कांग्रेस की रैली में मीडियाकर्मियों पर हमला करने वालों की अभी तक पहचान भी न कर पाने पर पार्षद व पूर्व उप महापौर विनोद अग्रवाल ने चण्डीगढ़ पुलिस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि कभी तेज-तर्रार मानी जाने वाली स्थानीय पुलिस की छवि दिन प्रतिदिन धूमिल होती जा रही है व प्रतिष्ठा कम होती जा रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद अग्रवाल ने यहाँ जारी एक बयान में कहा है कि मीडिया कर्मी धरने-प्रदर्शनों की रिपोर्टिंग करते वक्त काफी जोखिम में होते हैं पर फिर भी वे निष्पक्षता व निष्ठापूर्वक अपने पत्रकारिता धर्म एवं कर्तव्य का पालन करने में जुटे रहते हैं। इसलिए इनकी सुरक्षा का पूरा व ख़ास ध्यान रखा जाना चाहिए।    


उन्होंने उक्त घटना के सभी दोषियों को जल्द से जल्द शिनाख्त कर क़ानून के शिकंजे में लाकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इसके अलावा साथ ही उन्होंने रैली के मुख्य आयोजक पर भी बनती कार्यवाई करने की मांग उठाते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के जरिये मीडिया पर हमला करने के लिए वे भी बराबर के दोषी हैं। मुख्य आयोजक को छोड़ दिए जाने पर गलत संदेश जाएगा व आगे से इनके हौंसले और भी बुलंद हो जाएंगे। इसलिए ऐसे लोगों पर लगाम लगानी जरूरी है।   

LEAVE A REPLY