चंडीगढ़

27 फरवरी 2025

दिव्या आज़ाद

शहर के रोज गार्डन में आयोजित 53वें रोज फेस्टिवल में सेक्टर 22 के समाजसेवी और प्रसिद्ध ज्योतिषी विनोद शाही को नेबरहुड पार्क की मुफ्त देखभाल के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला और कमिश्नर अमित कुमार द्वारा प्रदान किया गया।

यह पार्क हाउस नंबर 1422, सेक्टर 22 बी में पार्क नंबर 27 स्थित है। 2018 से पहले इस पार्क की स्थिति बहुत खराब थी। पार्क की चारदीवारी तो बनाई गई थी, लेकिन नगर निगम ने पार्क की देखभाल पर ध्यान नहीं दिया था। तब विनोद शाही ने स्वयं इसे सुंदर और सुव्यवस्थित करने का कार्य शुरू किया, और इसके लिए उन्होंने नगर निगम से कोई पैसा नहीं लिया। वह पिछले वर्ष भी इसी कार्य के लिए रोज़ फेस्टिवल में नगर निगम से सम्मानित हो चुके हैं।

विनोद शाही ने बताया कि नगर निगम के पार्षद दमनप्रीत बादल के सफल प्रयासों से अब वह इस पार्क की देखभाल करते हैं और इसके लिए नगर निगम ने उन्हें इसका चार्ज भी सौंपा है। उन्होंने इस पार्क में सीजनल फूलों के पौधे लगाए हैं और दो माली भी रखे हैं, जिनका खर्च वह स्वयं उठाते हैं। इस पार्क में आसपास के सभी निवासी आते हैं और उसकी सुंदरता की सराहना करते हैं।

विनोद शाही का मानना है कि उनके इस प्रयास से शहरवासी अपने आस-पास के पार्कों की देखभाल के लिए जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मान इस क्षेत्र के निवासियों का भी है जिन्होंने उनके इस प्रयास को सराहा है।

विनोद शाही ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस सम्मान को पाकर अत्यधिक गर्व महसूस हो रहा है। यह मेरे लिए सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि मेरे समुदाय की मेहनत और एकता का प्रतीक है। मुझे खुशी है कि मेरी छोटी सी पहल से समाज में जागरूकता आई है और हम सभी मिलकर अपने पर्यावरण और आसपास के स्थानों की देखभाल करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY