गौरतलब है कि न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) युवा प्रकोष्ठ प्रमुख विवेक हंस गरचा ने फीस बढाने के खिलाफ लम्बे समय से संघर्षरत थे। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरीवाल निंशक से मांग की थी कि चंडीगढ़ प्रशासन व एजुकेशन डिपार्टमेंट को अपने निजी हस्तक्षेप द्वारा लिये गये फ़ैसले को वापिस लेने को कहा जाये ताकि लॉकडाउन के चलते फीस बढ़ोतरी व 31 तक फीस जमा करवाने के फैसले पर रोक लगाई जा सके। विवेक हंस गरचा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक व यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट व पंजाब राज्यपाल व चंडीगढ़ प्रशासक वी.पी सिंह बदनोर से यह भी मांग उठाई थी कि नये सेशन की स्कूल फीस प्राइवेट स्कूल माफ़ करें व सिब्लिंग कन्सेशन भी दें। ऐसा करने से पेरेंट्स को मनोवैज्ञानिक तौर पर राहत मिलेगी। विवेक हंस गरचा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दे चोरी करने कि बजाये स्कूल फीस माफ़ करवाने के लिए न्यू कांग्रेस पार्टी [एनसीपी] का साथ दें।
विवेक हंस गरचा ने किया फीस नहीं बढ़ाने के आदेश का स्वागत, कहा- हमारी नहीं जनता की जीत
चंडीगढ़
5 जून 2020
दिव्या आज़ाद
न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) युवा प्रकोष्ठ प्रमुख विवेक हंस गरचा ने चंडीगढ़ के स्कूलों में फीस नहीं बढ़ाने का आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले से डेढ़ लाख स्टूडेंटस के पेरेंट्स को राहत मिलेगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार को शहर के स्कूलों में इस शैक्षणिक सत्र में फीस नहीं बढ़ाने को कहा। यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सलाहकार मनोज पारिदा द्वारा जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, स्कूल बिना मंजूरी के फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकते हैं। साथ ही कोई अतिरिक्त फीस भी नहीं ले सकते हैं। विवेक हंस गरचा ने बताया कि स्कूलों को अपनी वेबसाइट पर फीस स्ट्रक्चर दिखाने के साथ 15 जून तक प्रशासन को इसके बारे में सूचित करना होगा। कोरोनावायरस प्रसार के मद्देनजर शहर में सभी स्कूलों को 13 मार्च से बंद कर दिया गया है।