वाह वोमेनिया-एक्सीलेंस अवार्ड सीजन 4, का आयोजन 16 फरवरी को शहर में

0
71

चंडीगढ़

13 फरवरी 2025

दिव्या आज़ाद

एनए कल्चरल सोसाइटी और इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल के संयुक्त प्रयास से वाह वोमेनिया-एक्सीलेंस अवार्ड सीजन 4 का आयोजन 16 फरवरी को रानी लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम, सेक्टर 38, चंडीगढ़ में किया जाएगा।

इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को पहचान देना और उनके कार्यों को सराहना प्रदान करना है। इसके अलावा, इस आयोजन से जुटाए गए फंड से 100 जरूरतमंद व अनाथ लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण करवाने की महत्वपूर्ण पहल की जाएगी।

यह कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी प्रेरित करेगा।

इस अवसर पर एनए कल्चरल सोसाइटी की प्रेसिडेंट निखार ने कहा कि वाह वोमेनिया सिर्फ एक अवार्ड शो नहीं, बल्कि उन महिलाओं के प्रयासों की सराहना करने का मंच है, जिन्होंने समाज में बदलाव लाने के लिए कठिनाइयों का सामना किया है। इस पहल के माध्यम से हम जरूरतमंद लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए टीकाकरण करवाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे वे एक स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ सकें।

वहीं, इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल की प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का असली अर्थ तब है जब हम एक-दूसरे का सहयोग करें और समाज के उन वर्गों तक भी पहुंचें, जिन्हें हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल महिलाओं की उपलब्धियों को मान्यता देता है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी काम करता है।

LEAVE A REPLY