भीषण गर्मी में दडुआ में पानी की किल्लत को लेकर मची त्राहि-त्राहि

गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने जल्द पानी आपूर्ति बहाल करने की मांग करते हुए आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी

0
1761
चंडीगढ़
29 मई 2019
दिव्या आज़ाद
एक तरफ आसमान से आग बरस रही तो दूसरी तरफ गांव दड़ुआ के हजारों निवासी पानी की किल्लत के कारण त्राहि त्राहि कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से यहां गुरुद्वारा के पास स्थित क्षेत्र में बसे लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। पता चला है कि यह किल्लत पाइप लाइन की खराबी के कारण है। गांव के लोग बार बार पानी विभाग को शिकायतें दर्ज करा रहे हैं पर कोई सुधार नहीं हो रहा है। गांव के पूर्व सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने आज पानी की किल्लत को लेकर प्रशासन व नगर निगम के साथ-साथ भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्हें जनता की दिक्कतों का कोई ध्यान नहीं है। लोग पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं पर यह सभी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। उन्होंने २४ घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस अवधि में पानी की आपूर्ति बहाल न हुई तो वह आंदोलन छेड़ देंगे व सडक़ पर जाम लगा देंगे।

LEAVE A REPLY