चण्डीगढ़
28 अप्रैल 2017
दिव्या आज़ाद
अन्तरराष्ट्रीय चिकित्सा मानवतावादी संगठन डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स/ मेडिसिन्स सैन्स फ्रन्टियर्सं (एमएसएफ), चण्डीगढ़ के अलायन्स फ्र ांसेज़ में 6 दिवसीय कार्यक्रम (28 अप्रैल-3 मई) ‘विदाउट बॉर्डर्स’ का आयोजन करने जा रहा है।
एमएसएफ देश सहित दुनिया भर के 65 देशों में काम करता है तथा युद्ध, महामारी, प्राकृतिक एवं कृत्रिम आपदाओं से पीडि़त लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराता है। कार्यक्रम का आधार मूल रूप में जीवन रक्षण पर आधारित होगा, जिसमें फ ोटो प्रदर्शनी, फिल्म स्क्रीनिंग और पैनल चर्चाएं शामिल होंगी।
‘‘विदाउट बॉर्डर्स’ में उन लोगों की चुनौतियों पर प्रकाश डाला जाएगा जो चिकित्सा सेवाओं से वंचित हैं। हमारे कर्मचारी और स्टाफ ज़रूरतमंद मरीज़ों तक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। हम सीमाओं केे दायरे पर ध्यान दिए बिना पीडि़तों को चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना चाहते हैं।’’ एमएसएफ इण्डिया के जनरल डायरेक्टर पीटल पॉल डे ग्रूट ने कहा।
29 अप्रैल से 3 मई के बीच आयोजित फ ोटो प्रदर्शनी में पुरस्कार विजेता फ ोटोग्राफ रों के काम को प्रदर्शित किया जाएगा। इन तस्वीरों केे माध्यम से भारत के विभिन्न शहरों में स्वास्थ्यसेवाओं में आने वाली बाधाओं और एमएसएफ की परियोजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें बताया जाएगा कि कैसे हमारी टीमें मरीज़ों की जाति, धर्म, लिंग या राजनैतिक भेदभाव के दायरे से बाहर इन ज़रूरतमंद मरीज़ों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाती हैं।
29 एवं 30 अप्रैल को फि ल्म स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। एक्सेस टू डेंजर ज़ोन के माध्मय से युद्ध के दौरान मानवतावादी कामों में आने वाली चुनौतियों को दर्शाया जाएगा, वहीं फ ायर इन द ब्लड के माध्यम से दर्शाया जाएगा जाएगा कि कैसे पश्चिमी फ ार्मा निगम अपने मुनाफे पर ध्यान केन्द्रित करते हुए लाखों मरीज़ों के जीवन के साथ खेल रहे हैं। इन स्क्रीनिंग्स के बाद विषय विशेषज्ञों के द्वारा पैनल चर्चाओं का आयोजन भी किया जाएगा।