गाँव दरिया की महिला करोड़ों रूपए की कमेटियां बटोर कर फरार

गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने पीड़ितों न्याय दिलाने का आश्वासन दिया

0
1501
चण्डीगढ़
20 जून 2020
दिव्या आज़ाद
देश भर में काफी लोग की कमेटियां डालकर अपने खून-पसीने की कमाई गंवा देते हैं। ऐसा ही वाकया है चण्डीगढ़ के गांव दरिया का। यहां पूनम नामक महिला ने कई लोगों की खून पसीने की कमाई हड़प ली है। पता चला है कि यह रकम करोड़ों रुपए में है। गांव के कई लोग इस महिला की शिकायत को लेकर पूर्व सरपंच व वरिष्ठ भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह हैप्पी के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव के काफी संख्या में लोग इस महिला के झांसे में आए हैं। इस पूनम नामक महिला ने कई पढ़े-लिखे लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। यह महिला 20 साल से गांव दरिया में रह रही है। शुरू – शुरू में इसने गांव में छोटी-छोटी कमेटियां शुरू की। उस समय वह लोगों को कपड़ा उधार देकर कमेटियां डालती थी। जिस किसी की कमेटी निकलती, उसे कपड़ा दे देती। इस महिला ने गांव में अधिकतर लोगों पर अपना विश्वास जमा लिया। धीरे धीरे कमेटियों का धंधा खूब चलने लगा। जब किसी व्यक्ति की कमेटी निकलती तो वह उन्हें ब्याज का प्रलोभन देकर उन्हें कमेटी नहीं उठाने देती थी। वह एक कमेटी के बाद दूसरी और दूसरी के बाद तीसरी इस प्रकार अनगिनत कमेटियों से लोगों के खून-पसीने की कमाई हड़पती गई और इस लोगों की कमाई से गांव में एक बढ़िया सा मकान बना लिया और उसमें अपनी सभी सुख सुविधाएं जुटा ली। जब लोग उक्त महिला से पेमेंट मांगने के लिए गए तो वह उन्हें आजकल – आजकल करने लगी। यही नहीं उसने लोगों में विश्वास दिलाने के लिए एक तरफ उन्हें बैंक के चेक दे दिए वहीँ दूसरी तरफ उसने बैंक को भी लिखित रूप में दिया है कि उसकी चेक बुक गुम हो गई है।

जब पीड़ितों ने देखा कि पिछले कुछ दिनों से पूनम के घर पर ताला लगा देखा तो उन्होंने एकजुट होकर पूर्व सरपंच ग्रुपप्रीत सिंह हैप्पी ले सामने अपना दुखड़ा रोया।

हैप्पी ने पीड़ितों से सभी विवरण लिखित लाने को कहा व इस मामले में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.