चंडीगढ़
9 अप्रैल 2017
दिव्या आज़ाद
वुमेन पॉवर सोसायटी और स्वाभिमान टीम ने मिलकर *युवा जोश नई सोच * की तर्ज पर ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चों एवं झुग्गी झोपडी में रहने वाले गरीब बच्चों, जो पैसों के आभाव के चलते शिक्षा से वंचित है, के लिए देश का पहला ऐसा स्कूल खोलने का प्रण किया है जो कि अलग-अलग झुग्गी झोपड़ी में जाकर परिवहन सुविधा द्वारा स्कूल आने-जाने की व्यवस्था व किताबों, कॉपी, मिड दे मील व यूनिफार्म मुफ़्त मुहैया करवाएगा। स्कूल का नामकरण भी इस तर्ज पर मीटिंग के दौरान रखा गया “भारत गरीबोंउत्थान विद्या आश्रम”।
इस मीटिंग में यूथ को साथ लेकर चलने पर चर्चा की गई। संस्था की अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने बताया कि इस मीटिंग में विमल भारती, मनीष, ताजप्रीत, सिमरप्रीत सिंह, दीपमाला, बिनीता, अमन, अमित, वनिता, प्रियंका, नैंसी, पवन, गौतम, रतिश, वैभव व अखिल बंसल उपस्थित थे जो कि अलग-अलग फील्ड से समाज सेवी हैं और युवा जोश के चलते वे देश को लेकर कुछ करने का जज्बा रखते हैं। इसके लिए बुनियादी शिक्षा से शुरुआत करके वे अपनी अहम भूमिका निभाएँगे।
say thanks to so much for your internet site it
aids a lot. http://Www.sellmytextbook.us/author/limitwasher4/
Thanks, this site is really useful. https://textbody98.wordpress.com/2017/05/08/samsung-mobile-phones-an-ocean-of-unlimited-materials/
Hey there, nice web-site you have got in here. http://okraronald57.blogocial.com/Choosing-Immediate-Systems-Of-Best-Phone-Insurance-Comparison-5902297