गांव दडुआ में हाईटेंशन तारों को हटाने का काम शुरू : सांसद किरण खेर का धन्यवाद किया धर्मेंद्र सैनी ने

0
1480
चण्डीगढ़
2 दिसंबर 2019
दिव्या आज़ाद
गांव दड़ुआ में अब गेट नंबर एक से हाईटेंशन तारों को हटाने का काम शुरू हो गया है। इसको अब जमीन के नीचे दबाया जाएगा। काम शुरू करवाने के अवसर पर स्थानीय नेता तथा  पूर्व जिला परिषद सदस्य सरदार धर्मेंद्र सैनी ने किरण खेर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सांसद किरण खेर तथा चंडीगढ़ कारर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद को धन्यवाद देते हुए सैनी ने कहा कि उनके द्वारा आयोजित जनता दरबार में सांसद किरण खेर में  जो भी वायदे किये उनका एक एक करके निपटारा हो रहा है।
सांसद कोष से आए पैसे से बारिश के पानी की निकासी  और गांव मक्खन माजरा तक स्ट्रीट लाईटें जल रही हैं। तीन फ्लड लाइट चल रही है। सैनी ने विशेष रूप से चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में सालों लग जाते थे, लेकिन  भाजपा के शासन काल में मात्र तीन महीनों में काम शुरू हो गया। अब केवल एक काम रह गया है गांव में सरकारी शौचालय बनवाना, जिसके लिए जल्द ही सांसद से संपर्क किया जाएगा और लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.