मासिक धर्म स्वच्छता पर प्रोजेक्ट “पंख” के तहत कार्यशाला आयोजित की

0
1343
चण्डीगढ़
5 फरवरी 2020
दिव्या आज़ाद
गैर-लाभकारी संगठन रोटरैक्ट क्लब, चण्डीगढ़, हिमालयन,क्लब ने महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर प्रोजेक्ट “पंख” के तहत ओपन आई फाउंडेशन व चेरिटेबल ट्रस्ट डवेल्पिंग इंडिजेनस रेसोर्सिज़ ( डीआईआर ) के सहयोग से एक कार्यशाला आयोजित की जिसमें रोटेरियन साक्षी मुवाल और रोटेरियन रूपाली खरबंदा ने निचले तबके की युवतियों एवं महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि माहवारी के दौरान अच्छी स्वच्छता बनाए रखना क्यों महत्वपूर्ण है। रोटरी इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 3080 का युवा विंग रोटरैक्ट क्लब, चण्डीगढ़, हिमालयन ट्राइसिटी के आसपास के जरूरतमंद लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए काम करता है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.