चण्डीगढ़
5 जून 2017
दिव्या आज़ाद
आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सेक्टर 28 स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत आयुष चंडीगढ़ के नोडल अधिकारी व सेक्टर 28 डिस्पेंसरी के इंचार्ज डॉ. राजीव कपिला ने अपने स्टॉफ व प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा कंपनी हिमालया के अधिकारियों के साथ नीम का पौधारोपण किया। हिमालया कंपनी की साइंटिफिक सर्विसेज की मैनेजर डॉ. महक, रीजनल मैनेजर एसपी सिंह व फील्ड ऑफिसर अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने सात जून तक देश भर में 50 हजार औषधीय पौधों के पौधारोपण का अभियान चलाया है। चंडीगढ़ में इस अभियान के तहत 100 पौधे लगाए जाएंगे, जिसकी शुरूआत आज यहां से की गई।