सेक्टर 40 चण्डीगढ़ में वर्ल्ड एनआरआई सम्मेलन का आयोजन

0
1458
चण्डीगढ़
22 फरवरी 2020
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 40, चण्डीगढ़ में वर्ल्ड एनआरआई सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा वर्ल्ड एनआरआई सम्मेलन एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तिवारी जी के नेतृत्व में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया प्रभारी भीमसेन अग्रवाल द्वारा की गई।

को-कोऑर्डिनेटर रुबी गुप्ता ने कहा जो कि उनका उद्देश्य हमारे प्रवासी भाई-बहनों से सामंजस्य स्थापित रखना, भारत की संस्कृति से उन्हें जोड़े रखना एवं सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का विदेश में प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहन देकर प्राचीन भारतीयता धरोहर को जीवित रखना एवं प्रवासी भारतीय बच्चों को समय-समय पर हिंदुस्तानी सभ्यता के प्रति जागृत करते रहना है। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व महापौर श्रीमती आशा कुमारी जसवाल, निगम पार्षद श्रीमती सुनीता धवन, प्रेम कुमार कौशिक, श्रीमती  नीना तिवारी विशेष रुप से उपस्थित रहे। एसोसिएशन की स्थानीय इकाई के कोऑर्डिनेटर श्रीमती नेहा अरोड़ा ने कहा कि हमारा प्रयास समाज के वंचित वर्ग को सामाजिक गतिविधियों से मुख्यधारा में जोड़ना रहेगा उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का विस्तार अभियान चलाकर सदस्य संख्या को बढ़ाया जाएगा। को-कोऑर्डिनेटर रुचि कपूर एवं अनु मक्कड़ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रवासी भारतीयों के सहयोग से हम शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रोजेक्ट चलाकर इंडो प्रवासी भाईचारा बढ़ाएंगे।

LEAVE A REPLY