चंडीगढ़
27 जनवरी 2021
दिव्या आज़ाद
देश ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम चंडीगढ़ के ध्वजारोहण समारोह में चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योग एंबेसडर ने सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर दलीप शर्मा, डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता व निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा उपस्थित रहे। उन्होंने सूर्य नमस्कार कर रहे बच्चों का हौसला बढ़ाया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के समक्ष सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन कर रहे योग एम्बेसडर्स ने देश के प्रति अपना आदर और भक्ति भाव प्रस्तुत किया। चंडीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से सदस्यों में मीनाक्षी ठाकुर, जितेंद्र सिंह और मुकेश शर्मा शामिल रहे।