चण्डीगढ़
21 नवंबर 2019
दिव्या आज़ाद
द डिवाइन लाइफ सोसाइटी द्वारा संचालित शिवानंद आश्रम, से. 29 की ओर से पांच दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो 22 नवम्बर तक चलेगा।
सोसिटी की सचिव डॉ. रमणीक शर्मा व संयुक्त सचिव संजीव आनंद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश स्थित सोसाइटी के मुख्यालय से आये स्वामी देवभक्तानंद जी महाराज रोजाना सुबह 6.30 से 7.30 तक सुखना झील पर बुद्ध गार्डन की तरफ योगासन व प्राणायाम कराते हैं जबकि से. 29 स्थित आश्रम में रोज सायं 6 से 7 बजे तक मैडिटेशन कराते हैं।