चंडीगढ़
16 फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद
चंडीगढ़ प्रशासन ने योग को आमजन तक पहुंचाने के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए विभिन्न सेक्टरों में स्थित पचास सरकारी स्कूलों में योग की कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया है। इस हेतु 41 योग ट्रेनरों की भर्ती भी कर ली गई है। इन योग प्रशिक्षकों के लिए एक रि-ओरिएंटेशन कार्यक्रम गत रोज से सेक्टर 23 स्थित राजकीय योग कालेज में आरंभ किया गया है। जो 15 दिन तक चलेगा।
चंडीगढ़ के गृह एवं स्वास्थ्य सचिव अनुराग अग्रवाल तथा स्वास्थ्य निदेशक डॉ. राकेश कश्यप निजी तौर पर इस कार्यक्रम को सफल व प्रचारित करने के लिए विशेष दिलचस्पी ले रहे हैं। नेशनल आयुष मिशन, चंडीगढ़ के नोडल ऑफिसर डॉ. राजीव कपिला ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही शहर के स्कूलों में आम लोग योग कर सकेंगे। इसका समय सर्दियों में सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे तक जबकि गर्मियों में यह सुबह साढ़े पांच से सुबह सात बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि यहकार्यक्रम बिल्कुल नि:शुल्क होगा व इसके लिए ज्यादा से ज्यादा आम जनता को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी ली जा सकती है।
There is visibly a bunch to realize about this. I suppose you made various good points in features also.