युवा कांग्रेस नेताओं ने लड़कियों के कॉलेज के बाहर चौकसी बढ़ाने की मांग की चौकी प्रभारी से

0
2778

चण्डीगढ़

21 अगस्त 2017

दिव्या आज़ाद 

युवा कांग्रेस के नेता सुनील राजपूत और वार्ड नंबर 14 के प्रेजिडेंट विनायक बंगिया  के  नेतृत्व में बुड़ैल स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी सतनाम सिंह से मिले व बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए देव समाज कॉलेज सेक्टर 45 में महिला सुरक्षा को बढ़ाने  के लिए कॉलेज के  बाहर सिविल ड्रेस में महिला पुलिस को तैनात करने और पुलिस बीट बॉक्स स्थापित करने के लिए  मेमोरेंडम दिया। पुलिस पोस्ट इंचार्ज द्वारा युवा नेताओं के मांग से सहमति जताते हुए इस तरफ कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कहा कि सिविल ड्रेस में लेडीज पुलिस जल्द लगा दी जाएगी जबकि बीट बॉक्स का मुद्दा उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाऊंगा। इस मौके पर युथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता दलजीत, बबलू राजपूत, नरिंदर(नोनी ), रितिक बंगिया, वसु, भूषण, सौरव, राजन, दीपक, प्रदीप, राजेश, आर्यन रेड्डी , सुयश  पाल , तिलक खत्री, विन्नी, प्रबल पाल आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY