चंडीगढ़
20 फरवरी 2018
दिव्या आज़ाद
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुद्दे पर आज युवाकांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक रैली निकाली। इसमौके पर बोलते हुए युवा कांग्रेस के स्थानीय अध्यक्ष वरिंदरऊर्फ बिंदू ठाकुर ने आरोप लगाया कि नीरव मोदी जनता कापैसा लूटकर देश छोडक़र भाग गया व विदेशों में ऐश फरमारहा है। जबकि हमारी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रह गई।उन्होंने मांग की कि नीरव मोदी को जल्द से जल्द गिरफ्तारकरके वापिस लाया जाए व उसकी सभी परिसंपत्तियां जब्तकरते लूटी गई राशि को वापिस लाया जाए। उन्होंने कहा किआने वाले दिनों में युवा कांग्रेस भाजपा द्वारा अपनाई जा रहीआम जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार आंदोलनछेड़ेगी। उन्होंने उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वहज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इन धरने प्रदर्शनों कोसफल बनाए व राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें ताकिकांग्रेस 2019 के चुनाव में वापसी कर सके। इस धरने में नगरकांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा भी विशेष तौर पर शामिल हुए।अन्य युवा नेताओं में अभिषेक शर्मा, नवदीप सिंह, जानूमलिक, विनायक बंगिया, सुनील राजपूत, सौरभ, विन्नी, विकास, केवल सिंह, गौरव वशिष्ठ, प्रभ, गुरप्रीत, रितिकबंगिया, विकास भारद्वाज, दलजीत, काम्मी, नौनी व अमितआदि भी मौजूद थे।