चण्डीगढ़
29 मार्च 2018
दिव्या आज़ाद
पंजाब व हरियाणा में छात्र संघ चुनाव को हरी झडी देने के फैसले का युवा नेताओ ने खुल कर स्वागत किया हैं। चंडीगढ़ कांग्रेस आई टी सेल के सयोजक युवा नेता सुनील यादव व सचिव विनायक बंगिया ने कहां कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में यह होना जरूरी है, ताकि छात्र चुनाव में भाग ले सकें और प्रजातात्रिक प्रक्रिया को पूरी तरह से समझ सकें। युवाओं को चुनाव प्रक्रिया में शामिल करने के लिए इससे बढिय़ा कोई तरीका नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि पंजाब व हरियाणा में छात्र संघ चुनाव से युवाओं की सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। वह भविष्य की राजनीती के लिए तो तैयार होंगे ही साथ में अपने हितों की रक्षा कर पाएंगे। समय और युवाओं दोनों की जरूरत को देखते हुए चुनाव करवाने का फैसला लेकर दोनों सरकारो ने सही कदम उठाया है।